रात ढले जब दर्द चले
रगों में बहता खून जले
सर्द बर्फीली उँगलियों से
बाहों में कोई ज़हर भरे
खींच के एक ही झटके में
वो भीतर का सब बाह्रर करे
नब्ज़ थमे और साँस डरे
जब खिड़की पर कुछ आन रुके
रात ढले जब दर्द चले
रगों में बहता खून जले ...
रगों में बहता खून जले
सर्द बर्फीली उँगलियों से
बाहों में कोई ज़हर भरे
खींच के एक ही झटके में
वो भीतर का सब बाह्रर करे
नब्ज़ थमे और साँस डरे
जब खिड़की पर कुछ आन रुके
रात ढले जब दर्द चले
रगों में बहता खून जले ...
No comments:
Post a Comment