मैंने लिख कर शब्द अपने
कुछ
बहते पानी के धारों में डाले
कुछ ज़ब्त किये
कुछ दफन किये
कुछ
जलते अंगारों पर डाले
वो नमक बने
कुछ सागर का
वो फूल बने
इक पतझड़ का
कहीं धुआं उठा कोई बदल सा
वो गीत बने
इक पागल का
मैंने लिख कर शब्द अपने
कुछ बहते पानी के धारों में डाले
कुछ फाड़े
कुछ फ़ेंक दिए
कुछ उडती हवा के शानो पर डाले
वो खाब बने
इक सुबहो का
हो दर्द पुराना
भूला सा
टूटा
कोई तार किसी के आँचल का
लो फिर इक बार बनें वो
अरमान
मेरे दिल पागल का
मैंने लिख कर शब्द अपने...
सब, वो सब के सब delete कर डाले ;)
No comments:
Post a Comment