I just figured something, ninety nine percent of the people who come on this blog are looking for ram dhari singh ji dinkar's himmat aur zindagi. अरे बाबा रे, वो तो एक छोटा सा पोस्ट है, मेरा दिनकरजी के बारे में ज़रा भी ज्ञान नही है, मुझे उनकी बहुत कम कवितायेँ याद हैं, उनकी कवितायेँ अच्छी अवश्य लगती थीं, पर... मुझे लग रहा है कि जो लोग दिनकरजी को ढूँढ़ते हुए यहाँ आतें होंगे, उन्हें तो बहुत भारी अफ़सोस होता होगा, i am really sorry for the disappointment yaar.
चलो, मैं एक काम करती हूँ, मैं ढून्ढ कर कोई अच्छी सी साईट यहाँ लगाती हूँ, जिसमे दिनकर जी कि पोएम्स हों , तो आपका यहाँ आना व्यर्थ न जाये, समय लगेगा पर करती हूँ, ये काम भी करती हूँ.